युवाओं के दिलो दीमाग पर असर करने वाली वैसे तो कई फिल्में बनी हैं और दर्शकों ने उसे यथोचित सम्मान भी दिया है जैसे की एकता कपूर की लव सेक्स और धोखा, बीए पास, रागिनी एमएमएस, हेट स्टोरी आदि । इन फिल्मों ने कम बज़ट की होते हुए भी अपनी कंटेंट की वज़ह से वाहवाही बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया । उन्ही फिल्मों की तर्ज़ पर और कुछ नए अनुसंधान के साथ एक नए विषय को ध्यान में रखते हुए युवाओं पर आधारित फिल्म है क्राइम अफ़ेयर और बदला ! जिसकी अभिनेत्री और निर्मात्री हैं नेहा बंसल । फिल्म क्राइम अफ़ेयर और बदला के रीलिज़ की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह फिल्म आगामी २५ मार्च से दर्शकों के सामने प्रदर्शित होने जा रही है ।
एनबी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म क्राइम अफ़ेयर और बदला से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हाथ आजमाने से पहले नेहा बंसल ने बतौर अभिनेत्री अलग अलग जॉनर की लगभग सात से आठ फिल्में की हैं । यहीं से नेहा ने फिल्म मेकिंग की बारीकियों को समझना शुरू किया और फिर प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और लारा दत्ता की राह पर चलते फिल्म क्राइम अफ़ेयर और बदला बनाने का ऐलान कर दिया । इस फिल्म का निर्देशन नितेश श्रीवास्तव ने किया हैं जबकि फिल्म में नेहा बंसल के साथ वीरेंद्र मिश्रा, नैना खेड़ेकर, कोमल शर्मा,अहसान कुरैशी, सोनी पटेल, नितेश श्रीवास्तव, हरबंश लाली, धर्मेन्द्र के साथ बाल कलाकार अंशिका बंसल की मुख्य भूमिकाएं हैं । फिल्म के संगीत रंजीत मंडल ने तैयार किया है वहीँ गीतों के बोल नेहा बंसल ने लिखे हैं वहीँ फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं पप्पू प्रधान । फिल्म क्राइम अफ़ेयर और बदला के पीआरओ हैं संजय भूषण पटियाला ।