March 28, 2023

सूरज पंचोली और ज़रीन खान ने रियाज़-रेशमा गांगजी के लिए फैशन शो में वाक किया।

दुबई में हुए फैशन शो में रियाज़ -रेशमा गांगजी के लिबास ब्रांड के लिए सूरज पंचोली और ज़रीन खान शो स्टॉपर बने। सूरज पंचोली के पासपोर्ट मिलने के बाद ये पहला विदेश का टूर था। इस शो में दुबई के कई जानेमाने लोग आये थे।

suraj pancholi (2) suraj pancholi (3)

suraj pancholi (1) suraj pancholi