June 18, 2025

आतंकवाद के बढ़ते मुद्दे पर आधारित फिल्म है ‘इलाहाबाद से इस्लामाबाद ‘

भोजपुरी और फिल्म इंडस्ट्री के आये दिन कई ऐसी फिल्में बनती है जिनमे आतंकवाद इस मुद्दे को बड़े तौर पर दर्शाया जाता है लेकिन आज हम बात कर रहे है एक ऐसे फिल्म की जो न सिर्फ आतंकवाद इस मुद्दे को दर्शाएगा बल्कि इसके पीछे छुपी कई बातो से रूबरू भी कराएगा ..जी हाँ आज हम बात कर रहे है निर्देशक साहिल सन्नी की आगामी फिल्म ”इलाहाबाद से इस्लामाबाद ‘ जो बहुत जल्द दर्शकों के बिच प्रदर्शित की जाएगी.इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है भोजपुरी फिल्मों की चहेती रानी चटर्जी जिनका एक अलग रूप इस फिल्म में नजर आएगा .इस फिल्म में रानी एक नौटंकीवाली की भूमिका में नजर आएगी .रानी के साथ फिल्म में अवधेश मिश्रा,मनोज टाइगर ,सीमा सिंह भी नजर आएँगे .इस फिल्म के माध्यम से लोगो के बिच हिन्दू मुस्लिम और बाकि धर्मो के बिच भाईचारे को दर्शाया जाएगा जिससे कही न कही लोग इन दिनों भटक से गए है …यह फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी…

allahabad se islamabad (3) allahabad se islamabad

allahabad se islamabad (1) allahabad se islamabad (2)