Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 15, 2025

बहुत जल्द लुधियाना(पंजाब)में लॉन्च हो रहा है वर्ज़न नेक्स्ट इंटरटेनमेंट

बहुत जल्द लुधियाना(पंजाब)में लॉन्च हो रहा है वर्ज़न नेक्स्ट इंटरटेनमेंट।      भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इभेन्ट मैनेजमेंटकम्पनी और इन्सच्युट जो मुम्बई में स्थापित है”वर्ज़न नेक्स्ट इंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड “के डारेक्टर दिक्षा नारंग ने बताया की यह इन्सच्युट मई में लुधियाना( पंजाब) शहर से शुरू किया जायेगा। इसके उपलक्ष्य में कम्पनी के   मैनेजिंग डारेक्टर अभिषेक दिक्षित  ओपनिंग में शहर आ रहे है।दिक्षा से बात चित  के दौरान जानकारी मिली है की बहुत जल्द एडमिसन शुरू होगा और तीन बैच में कोर्श कराया जायेगा जैसे की सर्टिफाइड कोर्श, डिप्लोमा कोर्श, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सामिल है।इन कोर्श के दौरान फ़िल्म  और टीवी इंडस्ट्रीज के शकसिहत भी समय-समय पर गेस्ट लेक्चर देंगे।ये कंपनी फ़िल्म फेयर अवार्ड, स्टार  डस्टअवार्ड, आई. पी. एल,  आई. आई. जे. डब्लयू  आदी जैसे तमाम बड़े-बड़े इवेंट्स कर चुकी है।

Ludhiana Ludhiana (1)