अब तक कई फिल्मो में अपनी सुरीली आवाज़ देकर कई सुपरहिट गाने फ़िल्म इंडस्ट्री को देने वाली गायिका प्रियंका वैदय ने पिछले दिनों सूरत में अपने ग्रुप के साथ स्टेज परफॉरमेंस से सूरतवाशियो का दिल जीत लिया.सूरत के स्पार्क इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित किये गए इवेंट में 14 और 15 मई की भव्य समारोह का आयोजन किया गया था जहा 14 मई को टॉयटो कार के नए मोडल लांच पर प्रियंका ने बेहतरिन शो में अपने परफॉरमेंस से धमाल मचा दिया और 15 मई को सूरत के टेनिस क्लब में अपने सुरीली आवाज़ से सबका दिल जीत लिया.
ज़ी टीवी के शो सा रे गा मा पा गोल्डन हंट की रनअर रह चुकी प्रियंका ने कई फिल्मो में अपनी आवाज़ दी है और उनके गाये गाने लोगो को काफी पसंद आते है यही कारन है की सूरत में 14 और 15 मई को प्रियंका को शो के लिए आमंत्रित किया गया जिसके लिए प्रियंका और उनकी पूरी टीम ने काफी मेहनत की थी.