रेहान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘ द डेंजरस रेड’ 3 जून से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.यह फ़िल्म एक ऐसे सच्चे मुद्दे पर आधारित है जो लोगो के जीवन में कही न कही बहुत मायने रखती है .भ्रष्टाचार भरे समाज में आज भी कई ऐसे देश सेवक पुलिस और कंमांडो है जो अपने देश के खातिर जान भी देने को तैयार रहते है और इन्ही जाबाज़ लोगो पर आधारित है यह फ़िल्म जिसके निर्माता और निर्दर्शक है रिहान अली.
दीपक त्रिपाठी द्वारा लायी जा रही इस फ़िल्म में अविनाश शाही,समीर चौधरी,कमल कृष्णा,अजित पंडित ,माहि सिंग,अभिनव सोनी सहित अन्य कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.
धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म में मोटिवेशनल सांग भी है जो फ़िल्म की कहानी को ध्यान में रखकर बनायीं गयी है.फ़िल्म में कुल 4 गाने है जिनमे संगीत अविनाश पाठक,अक्षत राज यादव,राजेश गयल द्वारा दिए गए है और गीत के बोल लिखे है उमेश कुमार,अक्षय राज यादव,राजेश गोयल,विकास त्रिपाठी द्वारा .फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसे EEE म्यूजिक वर्ल्ड के द्वारा लोग आसानी से सुन पा रहे है,EEE म्यूजिक के मालिक समीर खान इस फ़िल्म को लेकर और इस फ़िल्म के गानो को लेकर काफी खुस और उत्त्साहित है क्योंकि यह फ़िल्म का सब्जेक्ट और कहानी काफी अलग और आज के युवाओ को प्रेरित करने के उद्देश्य से बनायीं गई है.यह फ़िल्म EEE म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा प्रस्तुत की जा रही है साथ ही फ़िल्म के डिस्ट्रिब्यूशन पुरे इंडिया में EEE म्यूजिक वर्ल्ड के द्वारा ही किया जा रहा है.
फ़िल्म के ट्रेलर और पोस्टर को बहुत सराहा जा रहा है और दर्शक फ़िल्म के रिलीस होने का इंतजार बड़े बेसब्री से कर रहे है.