Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 3, 2024

अंजना सिंह और शुभम तीवारी एक साथ ‘सौगंध बा हमरा सुहाग के’ में

भोजपुरी फिल्म बहुरानी सुपर हीट होने के बाद अंजना सिंह और शुभम तीवारी फिर से एक साथ डायरेक्टर महमूद आलम की भोजपुरी फिल्म  ‘सौगंध बा हमरा सुहाग के’ में नजर आने वाले है जिस की शूटींग जल्दी हे शुरू की जाएगी! यह फिल्म डीजीमेक टेली फिल्म्स और आकृति मूवीज़ के बैनर तले बनाई जा रही है ! फ़िल्म में शुभम तीवारी और अंजना सिंह की जोड़ी दर्शको का मनोरंजन करने वाली है.इस फ़िल्म में संजय पाण्डेय,किरण यादव,बिनोय पाण्डेय,रोहित सिंह मटरू,मंटू लाल,धर्म राज द्विवेदी,राहुल कपूर,मुकेश शाह,ज़ीशान शैख़,बोनी फारुख,आकिब दिनेश जैसे सुलझे हुए कलाकार नजर आएँगे.

Anjana Singh (1) Anjana Singh (2)

इस फ़िल्म का निर्माण मंज़ूर आलम ,सुरेश शर्मा,नविन शर्मा द्वारा निर्माण की जा रही यह फ़िल्म एक पारिवारिक फ़िल्म है जिसमे एक माँ और उसके बेटे के बिच के रिश्ते को बखूभी दर्शाया जाएगा.फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे कई इमोशनल गाने भी दर्शको के दिलो को छुएगी,े.फ़िल्म में संगीत नोशाद प्रीतम,और गीत नोशाद आसुतोष,ओम शर्मा,रामेश्वर राम,लक्षमण जी ने दिया है जो दर्शको को बहुत पसंद आएगी.