भोजपुरी फिल्मो के दो बेमिशाल एक्टर एक बार फिर एक साथ बड़े परदे पर धमाल मचाने आ रहे है .हम बात कर रहे है एक्शन स्टार यश कुमार और सभी के चहिते पवन सिंह की ,जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘लुटेरे ‘ की शूटिंग में व्यस्त है.फिल्म ‘सपेरा ‘ के बाद यश कुमार और पवन सिंह एक बार फिर फिल्म ‘लुटेरे ‘ में धमाल मचाते हुए एक साथ बड़े परदे पर नजर आएँगे . ‘लुटेरे ‘ इस फिल्म में दोनों ही कलाकार दमदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है और फिल्म में दोनों की जोड़ी धमाकेदार एक्शन करते नजर आएगी .
इस फिल्म में यश कुमार,पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह ,पूनम दुबे,गौरव झा, ,रीतू सिंह और अवधेश मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में है .इस फिल्म का निर्देशन राजू कर रहे है वही निर्माता मनोज चौधरी है .यश कुमार की फिल्म ‘रंगदारी टैक्स ‘ बहुत जल्द प्रदर्शित होने जा रही है जिसमे उनके अपोजिट पूनम दुबे नजर आएगी . यश ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘मोहब्बत जिंदाबाद ‘ की शूटिंग पूरी की है जिसके पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जल्द शुरू किया जाएगा