लखनऊ के रहनेवाले एक्टर निशार खान इन दिनों काफी छाये हुए है .कई बेहतरीन भोजपुरी फिल्मो में अपने बेमिशाल अभिनय का जलवा बिखेर चुके निशार ने अब बॉलीवुड में अपना पहलाकदम रख दिया है .निशार इन दिनों अपनी हिंदी फिल्म ‘रिसोर्ट ‘ की शूटिंग में काफी व्यस्त है.इस फिल्म की शूटिंग मालेगांव और इगतपुरी में की जा रही है.इस फ़िल्म की शूटिंग मालेगांव और इगतपुरी के जंगलो में की जा रही है जो कहानी की डिमांड पर फिल्माया जा रहा है.इस फ़िल्म में निशार के अपोजिट तृप्ति राजपूत है.निशार और तृप्ति की जोड़ी पहली बार एक साथ काम कर रही है.इस फ़िल्म का निर्देशन अनवर शेख कर रहे है.यह फ़िल्म लोगो को काफी आकर्षित करेगी क्योंकि फ़िल्म में दर्शको के मनोरंजन का हर प्रकार का मसाला है.
इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे निशार खान ने कई भोजपुरी फ़िल्मो में अभिनय किया है हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘शिवरक्षक’ में निशार खान ने अपनी धमाकेदार अभिनय से काफी वाह वाहिया बटोरी है,इस फ़िल्म में निशार के अपोजिट रानी चट्टर्जी थी और दोनों की जोड़ी को फ़िल्म में दर्शको ने बहुत पसंद किया.’शिवरक्षक’ के साथ फ़िल्म ‘सावरिया मोहे रंग दे’ ,’सपेरा’ और ‘किश्मतवाला ‘यह फिल्में निशार की प्रदर्शित हो चुकी है .