लिबास के रियाज़ और रेशमा गांगजी ने पेडर रोड के स्टोर पे फिल्म सात उचक्के की कास्ट मनोज बाजपाई ,के के मेनन ,विजय राज और अदिति शर्मा को आमंत्रित किया। रियाज़ ने अपने नए वेडिंग कलेक्शन मीडिया को दिखाया जिसे सभी कलाकारों ने लांच किया। सभी कलाकार रियाज़ के डिज़ाईन किये हुए सूट ,लेहंगा चोली और बंदगला पहनकर मीडिया के सामने आये।