अब तक कई फिल्मो में कई अलग-अलग तरीके की भूमिका से दर्शको का मनोरंजन करनेवाली अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव को अब उनके दर्शक कॉमेडी का तड़का लगाते हुए देखेंगे.जी हाँ श्यामली इन दिनों अपनी फिल्म ‘गरम मसाला ‘ की शूटिंग गुजरात में कर रही है .फिल्म का टायटल की जब गरम मसाला है तो फिल्म में कितना मसाला होगा इसका अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है .कॉमेडी और फॅमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में श्यामली श्रीवास्तव के साथ आदित्य ओझा,विकास सिंह बिरप्पन,रीतू सिंह ,प्रकाश जैस ,संजय पांडेय,रत्नेश बर्नवाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .
इस फिल्म के निर्माता नीलेश पांडेय है और निर्देशन अजय झा द्वारा किया जा रहा है .यह फिल्म दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेगी .इस फिल्म में श्यामली ने अपने किरदार के बारे में बताया ” मैंने कई फिल्मो में अलग-अलग भूमिकाये निभाई है लेकिन इस फिल्म की कहानी जब मैंने सुनी तब मैंने अपना किरदार सुनते ही हाँ कह दिया क्योंकि इस तरह का किरदार मैं हमेशा से करना चाहती थी और मुझे बहुत ख़ुशी है की मैं इस फिल्म का हिस्सा हूँ.”