चंद्रकांत सिंह जिन्होंने तीन कॉमेडी फिल्म और एक सोशल अवेयरनेस वीमेन एम्पावरमेंट पर बनी फिल्म सिक्स एक्स बनाई हैं ,अब वो अपनी अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म अरबाज़ खान के साथ बनाने जा रहे हैं जिसकी पूरी शूटिंग अरूसा स्विट्ज़रलैंड में होगी। फिल्म का निर्माण कर रहे हैं महेंद्र सिंह नामदेव और राकेश दत्ता। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार ऐन्द्रिता रे होगीं अरबाज़ खान के अपोजिट। अरबाज़ खान इस फिल्म में दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे। अरबाज़ खान ने बताया -मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी और चंद्रकांत को मैं इस रोल में फिट दिखा इसलिए मैं ये फिल्म कर रहा हूँ।
चंद्रकांत ने बताया – अरबाज़ का एक किरदार स्विट्ज़रलैंड के बिज़नस टाइकून का है जिसकी शादी अपनी कम उम्र की लड़की से होती है और बाद में उस टाइकून का मर्डर जाता है। कहानी एक बड़ा मोड़ लेती है मर्डर के बाद। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।