Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 19, 2025

गरीबी -अमीरी के बीच ‘कजरी ‘ की प्रेम कहानी ला रही है अलीशा रावत 

अक्सर कई फिल्मो में दिखाया जाता है की किसी आमिर लड़के या लड़की को किसी गरीब लड़के या लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन इस प्यार को फिल्म के आखिर में मिलता हुआ दिखाया जाता है .ऐसी ही एक प्रेम कहानी से भरपूर फिल्म की ‘कजरी ‘ की शूटिंग हाल ही में पूरी की गयी है जो अवधी भाषा में बनायीं गयी है ,लेकिन ये प्रेम कहानी बाकि अन्य फिल्मो की प्रेम कहानी से बिलकुल ही हटकर है .अभिनेत्री अलीशा रावत की इस फिल्म में अलीशा दोहरी भूमिका निभा रही है .इस फिल्म में अलीशा के किरदार का नाम कजरी है जो गांव की एक भोली भाली लड़की है,कजरी से गांव के एक आमिर बाप के बेटे को प्यार हो जाता है लेकिन इन दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है .

kajri-2 kajri-1

अलीशा रावत द्वारा मुख्य अभिनीत यह  फिल्म  रोमैंस के साथ हॉरर भी है जिसमे अलीशा रावत, करन   वर्मा,.कुँवर  सिंह  कवित्रय  लक्ष्मि  पांडेय .राजन  कश्यप  संतोष  राजाराम  वीर  मोरया मुख्य भूमिकाओं में है .इस फिल्म का निर्देशन निरंकार पंडित ने किया है और निर्माता है करन वर्मा.इस फिल्म में अभिनेत्री अलीशा ने अपनी दोनों ही भूमिका को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे .