Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
November 7, 2024

पवन सिंह की फिल्म ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे ,कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’ का मुहूर्त सम्पन 

२२ अकटूबर -आज मुम्बई के अँधेरी स्थित साहिल रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सुपरस्टार पवन सिंह की फिल्म ‘ ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे ,कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’ का मुहूर्त बड़े ही धूम-धाम से और अन्य कई फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया .देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएँगे ,इसी के साथ आपको यह भी बता दे की इस फिल्म से पवन सिंह अपने फिल्म निर्माण के छेत्र में भी उतर रहे है .इस फिल्म के निर्माता पवन सिंह और प्रदीप सिंह ने देश में इन दिनों चल रहे गंभीर माहौल के बिच अपनी इस फिल्म की  घोषणा की है जिसका निर्देशन अरविन्द चौबे द्वारा किया जाएगा .

pawan-sinngh-2 pawan-sinngh-1

इंडिया ई कॉमर्स और माँ अंबे फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के टायटल से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की यह फिल्म दुश्मन देश  पाकिस्तान के खिलाफ बन रही फिल्म है.इन दिनों भोजपुरी फिल्म जगत में पाकिस्तान से विरुद्ध कई फिल्मो का निर्माण किया जा रहा है और कई फिल्मे पाकिस्तान के विषय पर बन चुकी है लेकिन सुपरस्टार पवन सिंह की यह फिल्म की कहानी उन सभी फिल्मो से बिलकुल ही हटाकर है जो दर्शको का मनोरंजन भी करेगी और समाज में दर्शको को मेसेज भी देगी .फिल्म का टायटल ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे ,कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे ‘ लोगो को आकर्षित कर रहा है .सालो से कश्मीर के लिए चल रहे भारत पाक युद्ध को इस फिल्म के माध्यम से  पवन सिंह अपने अंदाज में दर्शको के बिच लेकर आएँगे जो अपनी एक खास पहचान बनाएगी .

फिल्म  के सभी गाने काफी अच्छे और नयेपन की तरह बनाये जा रहे है जिसमे संगीत छोटे बाबा का दिया गया है ,इन गानों में कई गाने देशभक्ति पर आधारित होंगे और पवन सिंह भी कई गानों में अपनी मधुर आवाज़ देंगे .

फिल्म के मुहूर्त के मौके पर तमाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोग उपस्तिथ थे जिनमे रानी चटर्जी,पाखी हेगड़े ,जगदीश शर्मा,रवि भूषण ,माया यादव,अनिल काबरा,जसवंत कुमार, राजेश पप्पू,नागेश मिश्र,सनोज मिश्र,निशा पांडेय,दिनेश बागरी ,सुरैया ,राज चौहान,काया शर्मा,दामोदर राव ,बालगोविंद,साहिल,श्याम देहाती,छोटे बाबा,अर्पिता माली,निशांत सिंह,राजेश सिंह,अनवर बिरानी,नीलाभ तिवारी,आदर्श जैन ,आलोक सिंह,विकास सिंह ,ऐश्वर्या चौबे,बादशाह , राजू भट्ट ,संजय भूषण पटियाला सहित अन्य कई शामिल है.