भोजपुरी इंडस्ट्री में राजीव मिश्रा एक ऐसा नाम है जिन्हें किसी भी परिचय की जरुरत नहीं है .मनोरंजन जगत में अपने अभिनय ,गायकी ,एंकरिंग और प्रोग्रामिंग द्वारा राजीव मिश्रा पिछले कई सालो से दर्शको का मनोरंजन करते आये है .कई सुपरहिट एल्बम में अपनी सुरीली आवाज़ दे चुके राजीव मिश्रा की इस छठ के अवसर पर एल्बम आ रही है जिसका नाम है ‘छठ करब ऐ राजा ‘. वेव म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ की जा रही इस एल्बम में राजीव मिश्रा के साथ सिंगर प्रियंका सिंह ने भी अपनी सुरीली आवाज़ दी है .यह एल्बम का ऑडियो रिलीज़ कर दिया गया है जिसे दर्शक बड़ी मात्रा में सुन रहे है और पसंद कर रहे है .
भोजपुरी की बहुचर्चित चैनल बिग गंगा से जुड़े राजीव मिश्रा रोज सुबह ७.३० बजे दर्शको के लिए भक्ति सागर यह कार्यक्रम लेकर आते है .’भक्ति सागर’ इस कार्यक्रम में राजीव मिश्रा दर्शको के बिच कई भक्ति गीत लेकर आते है.छठ एल्बम ‘छठ करब ऐ राजा ‘ में राजीव मिश्रा और प्रियंका सिंह की जोड़ी ने काफी अच्छे गीत गाये है .