पल्लवी प्रकाश इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात ‘ का ऑडियो एस .आर.के म्यूजिक कंपनी ने खरीद लिया है .इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी की गयी है और फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम इन दिनों किया जा रहा है.बहुचर्चित निर्देशक ब्रज भूषण ने इस फिल्म का निर्देशन किया है .इस फिल्म में आदित्य मोहन ,श्वेता यादव ,उदय श्रीवास्तव,स्मिता दुबे ,हरीश पंडित जैसे भोजपुरी फिल्मो के जाने -माने चेहरे इस फिल्म में नजर आएँगे .
निर्मात्री पल्लवी प्रकाश द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया गया है .यह फिल्म वीमेन ओरिएंटेड फिल्म है जिसमे दर्शको के लिए मेसेज भी है .निर्मात्री पल्लवी प्रकाश एक जानी-मानी मोटिवेशनल गुरु भी है और फिल्म ‘मोहब्बत के सौगात ‘ से फिल्म निर्माण के झेत्र में उतर रही है.इस फिल्म के सभी गाने काफी मनोरंजक और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत छोटे बाबा, पंकज , प्रीतम और मनीष सिन्हा ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिया है और गानो में अपनी सुरीली आवाज़ दी है नीलेश उपाध्याय, पुष्पलता, प्रियंका सिंह, खुशबू जैन और शेखर गोस्वामी ने जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे .इस फिल्म में फूहड़ता पन और अश्लीलता बिलकुल भी नहीं है यही कारण है की यह फिल्म दर्शक अपने पुरे परिवार के साथ देख सकते है .