एस.बी.एन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘घात ‘ का मुहूर्त मुम्बई के जोगेश्वरी स्थित स्पेनिश विला में बड़े ही धूम-धाम से और कई फ़िल्मी हस्तियों की मौजूदगी में किया गया .अभिनेता सत्येन्द्र सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजारा आएँगे .इस फिल्म के मुहूर्त के मौके पर कुणाल सिंह,धनंजय मिश्रा . अरुण सिंह(भोजपुरिया काका),सीमा सिंह,निरज यादव, ग्लोरी मोहन्ता ,कानु मुखर्जी,विमल कुमार ,प्रकाश देओल ,सपना लालचंदानी ,डिम्पल लालचंदानी ,गोसमी मोसेस ,अरशद अली,सुनील सावरा, श्वेता यादव, अविनाश शाही,पुष्पा वर्मा,रमेश गोयल,अमरीश सिंह,दिलीप सिंह,त्रिशा खान,,अरुण दुबे,लकी राजपुरोहित,अजय सलेमपुरी,प्रिया पाण्डेय,अर्चना प्रजापति,मनोज द्वेदी,बबलू सिंह,करन पाण्डेय,सिमरन यादव,प्यारेलाल कवी जी,प्रकाश जैस,अजय गुप्ता,संजय भूषण पटियाला सहित कई अन्य जानी-मानी फ़िल्मी हस्तियों ने शिरकत की.
इस फिल्म के निर्माता दिनेश केशवानी ,विजय कुमार,है वही फिल्म का निर्देशन आनंद डी.घटराज द्वारा किया जाएगा.इस फिल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और मधुर है जिसमे संगीत धनञ्जय मिश्रा द्वारा दिया जाएगा और गीत लिखे है प्यारेलाल यादव ने.फिल्म में डायलॉग राजेश पांडेय ने लिखे है .फिल्म के कलाकारों में सत्येन्द्र सिंह,प्रिया कपूर ,रजनी मेहता,निरज यादव, देव सिंह ,अरुण सिंह,विकास सिंह,पुष्पा वर्मा,सोनू झा ,पूनम सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे .कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना,कानू मुखर्जी के नृत्य का जलवा इस फिल्म में दिखाई देगा.फिल्म के प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रदीप गुप्ता ,,कैमरामैन-नरेन्द्र पटेल,है .फिल्म के प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला द्वारा किया जा रहा है.इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही बिहार के सुन्दर लोकेशनों पर शूट की जाएगी.
कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन कर चुके निर्देशक आनंद डी घटराज ने बताया” घात ‘ यह फ़िल्म एक ऐसी फ़िल्म बन रही है जिसमे दर्शको को न अश्लील गाने देखने और सुनने मिलेंगे और फ़िल्म की कहानी काफी अलग और नए तरीके की कहानी है जो भोजपुरिया दर्शको को अपने ओर आकर्षित करेगी.”