भोजपुरी फिल्मो के युवा दिलो के धड़कन सुपर स्टार प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ की बिग्गेस्ट ब्लॉक बस्टर ऑफ़ द ईयर 2016 ”दुल्हन चाही पाकिस्तान से” रही ! प्रदीप पांडेय ‘चिंटू ने बताया की मैं दिल से नमन करता हु जिसने मुझे दिया एक हिस्टोरिकल फिल्म और स्वगत करता हूं 2017 का इस उम्मीद के साथ की फिर एकबार ”ससुराल” भी इतिहास बनाये ! नया साल 2017 आप सभी के जीवन में नए रंग और नए उमंग और मेरी ये दिल से दुवा है की सभी के काम में तरक्की हो और सभी के परिवार कुशल मंगल रहे और उपरवाले सुख शांति बनाये रखे ! दोस्तों नए साल की ढेर साड़ी शुभकामनाये ! निर्देशक फिरोज खान की फिल्म “दीवाने ” और राजकुमार आर पांडेय की फिल्म “ट्रक ड्राइवर 2” भी बहुत अच्छा रिपोर्ट रहा बॉक्स ऑफिस पर ! 2017 में मेरी दो फिल्मे बन कर तैयार है एक है निर्मात माया यादव की फिल्म “मोहब्बत” और दूसरा निर्माता दुर्गा प्रसाद की फिल्म “रंगीला” जो बहुत अच्छी फिल्म बनी है ! ये दोनों फिल्मे होल के आस पास रिलीज़ किया जायेगा !