Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 5, 2024

Actress Mani Bhattacharya Romances With Action Star Pawan Singh In Film Wanted

बंगाली बाला मणि भट्टाचार्य फिल्‍म ‘वांटेड’ में कर रही हैं पवन सिंह के साथ रोमांस

बंगाली टेलीविजन इंडस्‍ट्री के चर्चित अदाकारा मणि भट्टाचार्य इन दिनों एक्‍शन स्‍टार पवन सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. हालांकि ये खबर उनके रियल लाइफ से नहीं, बल्कि रील लाइफ से है. मणि इन दिनों अपनी नई फिल्‍म ‘वांटेड’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के शहर बस्‍ती में कर रही हैं, जिसमें वे पवन सिंह के अपोजिट लीड रोल में हैं। सूत्र बताते हैं कि दोनों के बीच अभी हाल ही एक रोमांटिक सिक्‍वेंस शूट किया गया, जिसमें उनके बीच कमाल की कमेस्‍ट्री देखने को मिली। श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन के बैनर तले बन रही इस फिल्‍म को जसवंत कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिन्‍होंने बताया कि मणि काफी मेहनती और डेडिकेटेड अभिनेत्री हैं। उनमें किसी भी किरदार को जीने की अद्भुत क्षमता है।

बता दें कि भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में बंगाली बालाओं का दखल काफी रहा है, मगर उन सब में मणि भट्टाचार्य काफी अलग नजर आ रही हैं। वैसे उनकी अभी तक एक ही फिल्‍म रिलीज हुई है –‘ जिला चंपारण’, जिसमें उन्‍होंने सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया था। ‘ जिला चंपारण’ में वे सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव के साथ नजर आईं थी। मणि ने अब तक खेसारीलाल यादव के अलावा  जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव, प्रवेश लाल यादव और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भी फिल्‍में करी हैं। यह अपने आप में बड़ी बात है कि इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू के महज कुछ महीनों में उन्‍होंने कई बड़े स्‍टार के साथ स्‍क्रीन शेयर करने का मौका मिला। मगर रिलीज अभी तक सिर्फ ‘जिला चंपारण’ हुई है। बांकी फिल्‍में ‘घूंघट में घोटाला’ और ‘सौगंध’ जल्‍द ही रिलीज होने वाली है। जबकि मणि,  प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘या अली बजरंग बली’ और पवन सिंह के साथ ‘वांटेड’ शूट कर रही हैं। हालांकि उन्‍हें भोजपुरी बोलने मेंथोड़ी दिक्‍कतें शुरू में आईं थी, मगर उन्‍होंने उसपर काफी मेहनत की और अब आराम से भोजपुरी बोल लेती हैं।

 

गौरतलब है कि फिल्‍म ‘वांटेड’ के डायरेक्‍टर सुजीत कुमार सिंह हैं। फिल्‍म की पटकथा वीरू ठाकुर ने लिखी है और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर छोटे बाबा ने फिल्‍म में कर्णप्रिय संगीत दिया है। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य के अलावा अमृता आचार्य, अयाज खान, ब्रिजेश त्रिपाठी, जसवंत कुमार, विपिन सिंह, उपेंद्र यादव, गुडि़या, जसपिंदर सिंह जस्‍सी, जय सिंह, सत्‍य प्रकाश, स्विटी सिंह, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, प्रकाश शर्मा, गोविंद कुमार, संजय वर्मा और जय प्रकाश सिंह भी मुख्‍य भूमिका में हैं।  ——-Sanjay Bhushan Patialya(PRO)