Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Dineshlal Yadav Niruha Celebrates Birthday Of Praveshlal Yadav

निरहुआ ने प्रवेश लाल यादव के जन्मदिन को बनाया यादगार

भोजपुरी फ़िल्म जगत में राम लक्ष्मण की जोड़ी के नाम से मशहूर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने लक्ष्मण यानि निर्माता अभिनेता प्रवेश लाल यादव के 32 वे जन्मदिन को यादगार बना दिया । आपको बता दें कि 11 दिसम्बर को प्रवेश लाल यादव के जन्मदिन पर बतौर हीरो प्रवेश लाल यादव की अगली फिल्म घूंघट में घोटाला का ट्रेलर और म्यूजिक लांच किया गया था । इस मौके पर मुम्बई के रहेजा क्लासिक क्लब में भोजपुरी फ़िल्म जगत के तमाम दिग्गज मौजूद थे । भव्य समारोह में ट्रेलर और म्यूजिक तो लांच हुआ पर केक काटने की परंपरा का निर्वाहन नही किया गया । दरअसल दिनेश लाल यादव निरहुआ ने प्रवेश के दोस्तो निर्माता विकास कुमार और आदित्य ओझा को प्रवेश लाल के लिए सरपाराइज़ बर्थडे पार्टी का दायित्व सौंपा था । इस दायित्व में उनका साथ दिया  उनके मैनेजर सनी शाह ने।

ट्रेलर लॉन्च के बाद कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को लाउंज में आमंत्रित किया गया । पार्टी जब पूरे शबाब पर थी तभी प्रवेश लाल विकास कुमार और आदित्य ओझा के साथ वहां पहुचे । खुद के सरप्राइज बर्थडे पार्टी में पहुचे प्रवेश लाल ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया । इस मौके पर निरहुआ,  आम्रपाली दुबे के अलावा संभावना सेठ , अविनाश दवेदी , मोनालिसा , संभावना सेठ और अंजना सिंह के अलावा भोजपुरी फ़िल्म जगत के दर्ज़नो नामचीन लोग मौजूद थे । ——— Uday Bhagat (PRO)