शुरू हुई पूर्वांचल टॉकीज की बादल
कम समय मे ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपना मुकम्मल स्थान हासिल कर चुकी फ़िल्म निर्माण कंपनी पूर्वांचल टॉकीज की पांचवी फिल्म बादल का मुहूर्त मुम्बई में सम्पन्न हुआ । निर्माता विकास कुमार की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं सतीश जैन जबकि गीत संगीत है अशोक कुमार दीप का । फ़िल्म की कहानी और पटकथा खुद निर्देशक सतीश जैन ने लिखी है जबकि संवाद लेखक हैं मनोज कुशवाहा ।
फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा । विकास कुमार ने बताया कि बादल एक विशुद्ध प्रेम कथा होगी जिसमें खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में होंगे । उन्होंने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग मकर संक्रांति के बाद शुरू होगी । फ़िल्म के अन्य कलाकार और तकनीशियन का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा । ——-Uday Bhagat (PRO)