Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 15, 2025

Bijendra Singh  Maiden Venture As Producer & Actor Mangruva Ki Love Story

मंगरुवा के लव स्टोरी लेकर आएंगे बिजेंद्र सिंह

देश के जाने माने यू ट्यूबर और अपने दर्शको में बी आई बी बिजेंद्र सिंह व मंगरूवा  के नाम से मशहूर बिजेंद्र सिंह ने अब फ़िल्म निर्माण व बड़े पर्दे पर बतौर निर्माता व अभिनेता कदम रख दिया है । उनकी पहली फ़िल्म मंगरूवा के लव स्टोरी के निर्माण की घोषणा मुंबई में कर दी गई है और मार्च में फ़िल्म की शूटिंग बिहार में सम्पन्न होगी । बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यू ट्यूब पर उनके वीडियो के दर्शक हर वर्ग के लोग है जिनमे महिलाओं की तादात भी ज्यादा है । मंगरूवा के लव स्टोरी भी उनके वीडियो की ही तरह साफ सुथरी और पारिवारिक होगी ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं सिनेमा घरो में आये ।

उल्लेखनीय है कि टी सीरीज के हजारो वीडियो अल्बम में बतौर निर्देशक काम कर चुके बिजेंद्र सिंह ने 8 साल पहले एक फ़िल्म का भी निर्देशन किया था । कुछ दिनों पहले ही उन्होंने यू ट्यूब पर अपना फनी वीडियो बना कर अपलोड करना शूरू किया और देखते ही देखते उनकी गिनती बड़े यू ट्यूबर के रूप में होने लगी । यू ट्यूब पर उनकी लोकप्रियता के कारण ही भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई बड़े निर्देशकों ने उन्हें अपनी फिल्म में काम देने का आफर दिया है लेकिन वे फिलहाल अपना सारा ध्यान अपनी फिल्म और अपने यू ट्यूब चैनल पर दे रहे हैं ।  Uday Bhagat (PRO)