Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 28, 2025

Sanjay Panday’s Daughters Birthday Celebrated With Stars and Celebrities

मझुम के जन्मदिन पर झूमे सितारे

एन्टी हीरो संजय पांडे की सुपुत्री रुमझुम का दसवां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । मुम्बई से सटे उत्तन में आयोजित इस समारोह में भोजपुरी फ़िल्म जगत के दर्जनों सितारे पहुचे और रुमझुम को जन्मदिन की बधाई दी । इस मौके पर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे, विराज भट्ट ,  प्रवेश लाल यादव , मनमोहन तिवारी ,  विक्रांत सिंह राजपूत , आदित्य ओझा , यश कुमार , करण पांडे , सीमा सिंह,  ग्लोरी मोहंता , पायल सेठ के अलावा निर्देशक केडी ,  राजकुमार पांडे, महेश पांडे, रवि भूषण , आनंद गहतराज, अशोक अत्रि ,  विष्णु शंकर बेलु , दिनेश यादव ,  सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं ।

जन्मदिन समारोह में वैसे तो काफी संख्या में बच्चे शामिल थे लेकिन सितारों ने देर रात तक नृत्य कर माहौल को खुशनुमा बना दिया । संजय पांडे और उनकी धर्मपत्नी रागिनी पांडे ने आगंतुकों का स्वागत किया ।  Uday Bhagat (PRO)