रवि किशन को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के हाथों उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा गया । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित इस समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राजनीतिक व मनोरंजन जगत की कई नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थी । उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी कविताओं का पाठ भी किया गया ।
इस मौके पर अपना उदगार व्यक्त करते हुए रवि किशन ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी आधुनिक भारत के ऐसे नेता हैं जिन्होंने राजनीति में कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नही किया । आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी के सपनो को साकार करते हुए इस पार्टी को आगे बढ़ाया । रवि किशन ने बताया कि दुनिया के अच्छे वक्ताओं में शुमार अटल जी का संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में दिया गया भाषण आज भी लोगो के जेहन में है । भाजपा के स्टार प्रचारक रवि किशन ने इस सम्मान के बाद उत्तर प्रदेश की धरती को नमन करते हुए आयोजक अमरजीत मिश्रा का धन्यवाद किया । —–Uday Bhagat (PRO)