Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 15, 2025

Mandir Wahi Banayenge First Look To Be Released On Auspicious Day Makar Sankranti

मकरसंक्रांति पर मंदिर वहीं बनाएंगे का फर्स्ट लुक

बहुचर्चित फ़िल्म मंदिर वहीं बनाएंगे का फर्स्ट लुक मकरसंक्रांति के अवसर पर रिलीज किया जाएगा । निर्माता महेश उपाध्याय व चंदन भन्साली ने इसकी जानकारी दी । हाल ही में फ़िल्म के आखिरी चरण की शूटिंग अयोध्या में पूरी की गई है । एस आर बी प्रोडक्शन हाउस व माही मूवीज निर्मित व  आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत मंदिर वहीं बनाएंगे के निर्देशक हैं प्रवीण कुमार गुदुरी , सह निर्माता हैं राम मिश्रा व शंकर शुक्ला कार्यकारी निर्माता हैं मनोज पांडे व शिव मिश्रा । प्रोडक्शन की जिम्मेवारी संभाली है आशीष दुबे, राम विलास शर्मा और शिवा सोनी । फ़िल्म के  संगीतकार हैं मधुकर आनंद व छोटे बाबा , गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती और  पवन पांडे । मंदिर वहीं बनाएंगे की  कहानी लिखी है राजकुमार आर पांडे ने जबकि पटकथा और संवाद लेखक हैं इंद्रजीत एस कुमार । एडिटर हैं विलास पवार ।

फ़िल्म में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे ( चिंटू ) , निधि झा , सुशील सिंह , प्रकाश जैस, अनूप अरोरा , किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी , महेश आचार्य , प्रेम दुबे , तेज यादव , कृष्णा कुमार , संजय वर्मा,  बबलू खान और रवि शंकर जायसवाल आदि मुख्य भूमिका में हैं जबकि प्रीति धियानी व सीमा सिंह इस फ़िल्म में अतिथि भूमिका में हैं ।  इस एक्शन पैक्ड फ़िल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव जबकि कला निर्देशक हैं नजीर शेख व भाष्कर तिवारी  । फ़िल्म के खूबसूरत दृश्यों को कैद किया है महेश वेंकट ने जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।