Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 13, 2025

Gaddar 2 Teaser Launched In Mumbai

ग़दर 2 का टीजर लांच

2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर के बाद अब ग़दर 2 भी बन कर तैयार है । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले बनी ग़दर 2 का टीजर शनिवार को इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा लांच किया गया । गोरेगाव स्थित हनुमान मंदिर में आकाश गंगा म्यूजिक एंड फिल्म्स के प्रोपराइटर संतोष कुमार सिंह के हाथों विधिवत रूप से पूजा पाठ कर लांच किया गया। वीनस म्यूजिक ने इसे अपने डिजिटल चैनल पर  जारी किया है । इस मौके पर निर्माता संजय सिंह राजपूत , भोजपुरिया सुलतान राजू सिंह माही , नीरज वैष्णव आदि मौजूद थे । 26 जनवरी को रिलीज हो रही ग़दर 2 के एक मिनट 37 सेकेंड के टीजर  में मुख्य भूमिका निभा रहे विशाल सिंह के जबरदस्त एक्शन और फ़िल्म की अभिनेत्रियों माही खान , सनी सिंह , निशा दुबे, श्रेया मिश्रा आदि को दर्शया गया है ।

 

यही नही ग़दर 2 की एक जोड़ी किशन राय व सनी सिंह तथा दूसरी जोड़ी गायक प्रमोद प्रेमी और पायल पांडे को भी ट्रेलर में जगह दी गई है । ट्रेलर में एक्शन के साथ साथ रोमांस का भी भरपुर तड़का नजर आ रहा है । भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही भी एक अलग अंदाज  में दिख रहे हैं । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी ग़दर 2 के  निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि  संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह ,  प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं ।  —-Uday Bhagat (PRO)