Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Kasim Hyder Gazal Writer’s New Ghazal Recorded In Mumbai

गज़ल को नए अंदाज़ में पेश करेंगे ग़ज़ल लेखक क़सिम हैदर रिकॉर्ड हुई नई ग़ज़ल

नवोदित रचनाकार, कलाकार क़ासिम हैदर द्वारा रचित एक नई गज़ल की रिकार्डिंग हाल ही में सम्पन्न हुई। मूलतः रूमानी मिजाज की इस गज़ल में उदासी के लम्हों को भी बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है।

क़सिम ने इस गज़ल में शेर-ओ-शायरी का भी समावेश किया है। इसमें क़सिम हैदर अंतराओं केे आगे पीछे चुटीले शेर भी सुनाते हैं। गायक विद्बारी विनय के साथ स्वयं क़सिम हैं।

गीतकार विद्बारी विनय, क़सिम हैदर, और संगीतकार नेहल कुमार, डायरेक्टर हामिद अली ( डी ओ पी ) हर्ष गर्ग हैं । अगले महीने इस गज़ल का छायांंकन उत्तर प्रदेश के बिजनौर ,कोट्द्वार  और नजिबाबाद के सुरम्य स्थलों पर की जायेगा , जिसके लोकेशन का  चयन शीघ्र ही किया जायेगा। इसके नृत्य गुलफ्शा करेंगीे। मॉडल होंगे गुलफ्शा खान, क़सिम हैैदर और कैमरा मैन होंगे हर्ष गर्ग  गाने को डारेकट करेंगे मेंहदी फिल्म डायरेक्टर हामीद अली इसको प्रोडूसर है युवा नेता एन के मूसवी