Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 15, 2025

Priyanka Maharaj Coming To Win Hearts Of Her Fans

दिल जलाने आ रही है प्रियंका

भोजपुरी फिल्मो की जिद्दी गर्ल प्रियंका महाराज अब अपने दीवानों का दिल जलाने आ रही है । जी हां , भोजपुरी जगत की यह खूबसूरत बाला इन दिनों अपनी अगली फिल्म दीवानों का दिल जले की शूटिंग में व्यस्त हैं । इस फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं गायक से नायक बने प्रमोद प्रेमी ।

निर्देशक सूरज व निर्माता मुकेश की इस फ़िल्म के बारे में प्रियंका ने बताया कि बड़े घर की बेटी होने के कारण उसे पैसे और अपनी खूबसरती का काफी घमंड है लेकिन जब उसे प्यार होता है तो उसका घमंड पर उसका प्यार जीत जाता है । उलेखनीय है कि प्रियंका ने हाल ही में अभिनय के साथ साथ गायन के क्षेत्र में भी कदम रखा है । बतौर सिंगर उनका पहला अल्बम जल्द ही डिजटल प्लेटफॉम पर उपलब्ध होगा ।   —–Uday Bhagat(PRO)