October 5, 2024

 Mangrua Ke Love Story Shooting Starts From 20th March 2018

20 मार्च से शुरू होगी मंगरुआ के लव स्टोरी

के जाने माने यू ट्यूबर और अपने दर्शको में बी आई बी बिजेंद्र सिंह व मंगरुआ के नाम से मशहूर बिजेंद्र सिंह की बतौर हीरो पहली फ़िल्म मंगरुआ के लव स्टोरी की शूटिंग आगामी 20 मार्च से शुरू होगी ।  बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यू ट्यूब पर उनके वीडियो के दर्शक हर वर्ग के लोग है जिनमे महिलाओं की तादात भी ज्यादा है । मंगरुआ के लव स्टोरी भी उनके वीडियो की ही तरह साफ सुथरी और पारिवारिक होगी ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं सिनेमा घरो में आये ।

आकांक्षा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही मंगरुआ के लव स्टोरी की   लेखक , सिनेमेटोग्राफर व निर्देशक हैं राजू सोनी जबकि सह निर्माता हैं रामू जी ।  फ़िल्म में संगीत दीपक ठाकुर का है जबकि गीतकार हैं मनोज मतलबी और जख्मी जितेंद्र । आपको बता दें कि टी सीरीज के हजारो वीडियो अल्बम में बतौर निर्देशक काम कर चुके बिजेंद्र सिंह ने 8 साल पहले एक फ़िल्म का भी निर्देशन किया था । कुछ दिनों पहले ही उन्होंने यू ट्यूब पर अपना फनी वीडियो बना कर अपलोड करना शूरू किया और देखते ही देखते उनकी गिनती बड़े यू ट्यूबर के रूप में होने लगी ।  ————Uday Bhagat (PRO)