October 5, 2024

Bhojpuri Stars Have Expensive Hobby & Life Style Then Bollywood Super Stars

शाहरुख़ सलमान से भी महंगे शौक रखता है ये भोजपुरी कलाकार

6 लाख का मोबाइल 20 लाख की लाइसेंसी पिस्तौल

बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी सिनेमा के भी कुछ गिने चुने ऐसे सितारे है जो अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है । आज हम ऐसे कलाकार की बात कर रहे हैं जिन्हें लोग भोजपरिया सुल्तान के नाम से जानते हैं । जी हां,  आज हम आपको एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बताने जा रहे है जिसकी निजी भी ज़िंदगी किसी राजकुमार से कम नहीं. नाम है राजू सिंह माहीं।  जी हाँ ये वही राजू सिंह माहीं है जिन्हे आपने ग़दर और तू ही तो मेरी जान है राधा २ जैसी कई फिल्मो में देखा होगा. सिल्वर स्क्रीन पर खट्टे मीठे किरादर निभाने वाला ये कलाकार अपनी ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर है. मसलन राजू सिंह माहीं शायद इकलौते भोजपुरी एक्टर होंगे जो करीब ६ लाख रूपये से भी ज़्यादा का मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है. बताया जाता है की वर्चु कंपनी के इस मोबाइल  में असली सोने का पैनल लगा हुआ है. राजू सिंह के शौक यही ख़तम नहीं होते उनके पास २० लाख रूपये से भी ज़्यादा की कीमत वाली  पर्सनल पिस्टल भी है ।

राजू को गाड़ियों से भी बड़ा लगाव है इसिलए एक ही नंबर वाली कई गाड़ियां उनके पास हैं । मूल रूप से उत्तर प्रदेश  के आज़मगढ़ के रहने वाले राजू सिंह माही एक्टिंग के साथ साथ बिज़नेस भी सफल है. लेकिन राजू को फ़िल्मी कीड़े ने ऐसा काटा की बस लाइट्स कैमरा और एक्शन की दुनिया में किस्मत आज़माने निकल पड़े. पहचान मिली तो ग़दर फिल्म में पवन सिंह के साथ हुई ऑनस्क्रीन भिड़ंत से. कभी विलेन तो कभी प्यार में फ़ना होने वाला सनकी आशिक़ का किरदार राजू सिंह माहीं ने निभाया ।  आने वाले वक्त में हम राजू सिंह माहीं को ग़दर २ में एक बार फिर से ढिशुम ढिशुम करते देख पायंगे।  ———Uday Bhagat (PRO)