Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 15, 2025

Angel Rai First Video Song Jab Chaye Mera Jadoo Launched

सिंगर मॉडल एंजेल की  अभिनय की दुनिया मे दस्तक ,  लांच हुआ पहला सांग                     नवोदित सिंगर मॉडल एंजेल राय का पहला सांग वीडियो जब छाए मेरा जादू मुम्बई में धूमधाम से लांच हुआ । साढ़े चार मिनट के इस वीडियो को लांच किया है सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी सारेगामा ने । एंजेल के इस पहले सांग वीडियो में ना सिर्फ उनकी मधुर आवाज है बल्कि खूबसूरत लोकेशन पर फिलामए गए गाने में एंजेल ने अपनी हसीन हाव भाव का बखूबी परिचय दिया है । मात्र 16 साल की एंजेल को अभिनय विरासत में मिली है , उनकी माँ रीटा राय खुद एक अभिनेत्री है । यही वजह है कि एंजेल ने कम उम्र से गाना और अभिनय की तालीम लेनी शुरू कर दी थी । गाने की लॉन्चिंग के अवसर पर अपनी वाक्पटुता से उन्होंने लोगो को इस बात का एहसास दिला दिया कि जल्द ही वह पर्दे पर एक सनसनी बन कर उभरने वाली है । स्ट्रिंग मीडिया द्वारा निर्मित इस सांग वीडियो के निर्माण में सहयोग किया है

झांझरिया प्रोडक्शन , पी पी एजुकेशन को ऑपरेटिव सोसायटी और ट्रू ड्रीम्स ने जबकि वीडियो सांग को डायरेक्ट किया है अभिषेक अंकुर ने जबकि म्यूजिक अरेंज किया है गौतम चक्रवर्ती ने । जब छाए मेरा जादू में एंजेल के साथ विकास कुमार ने अपनी आवाज दी है साथ ही अभिनय भी किया है ।

लॉंचिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एंजेल ने बताया कि आशा भोंसले के गाने को नए अंदाज में गाना और उसपर अभिनय करना एक चुनौती भरा काम था लेकिन लोगो के प्रोत्साहन से उन्होंने इसे बखूबी अंजाम दिया । लॉंचिंग के अवसर पर  श्रवण झांझरिया , शमीम जी , उजाला जी , और सिनेमेटोग्राफर गौरव रॉय भी मौजूद थे

।   —— Uday Bhagat (PRO)