Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 15, 2025

Bhojpuri Film Aisi Lagi Lagan Muhurat Performed With Song Recording

भोजपुरी फिल्म “ऐसी लागी लगन” का गीत रिकार्डिंग के साथ मुहूर्त सम्पन्न।

रिद्धि फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म ,की ट्रिनिटी रिकॉर्डिंग में निर्माता दिनेश शाह एवं निर्देशक अनिल अनल की प्रथम भोजपुरी फिल्म “ऐसी लागी लगन” के गीत रिकॉर्डिंग के साथ मुहूर्त सम्पन्न हुआ, फ़िल्म में कथा पठकथा, निर्देशक अनिल अनल का है, संगीत दामोदर राव का है, गीत दिनेश लाल मधेशिया का है, नृत्य निर्देशन जे डी का है, कथा डॉ अनुपम ओझा का, कैमरा हीरा सरोज का, कलाकार नवोदित दिनेश लाल मधेशिया, नायिका श्रेया मिश्रा, खलनायक के रूप में विष्णु शंकर ‘बेलू’, व अन्य कलाकार दिनेश बागरी, ओसामा परवेज़, अशोक नारायण, देवेंद्र राणा, अनु यादव और अक्षिता पूजा पाठक हैं, साथ ही दो और नए चेहरे कृष्णा व अजित भी हैं।

इस फ़िल्म की कहानी भगवान श्री कृष्ण के राधा व मीरा के संग अमर प्रेम पर आधारित है। इस कहानी को कलयुग के धरातल पर लिखी गयी है, गीत व संगीत को सहज और कर्णप्रिय बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

एक्टर से निर्देशक बने अनिल अनल इस फ़िल्म को एक पारिवारिक फ़िल्म बनाने में जुटे हैं, जो भोजपुरी सिनेमा को एक नया तेवर देने का प्रयास है, ताकि यह फ़िल्म मील का पत्थर साबित हो। जल्द ही मई २०१८ में इसकी शूटिंग भव्य लोकेशंस पर होगी। ———-Akhlesh Singh (PRO)