Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Niruha’s Holi Song GST Jod Ke Overshadows In America

अमेरिका में भी छाया निरहुआ की होली में जी एस टी जोड़ के

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के इस साल के होली गीत ने भी हर साल की तरह धमाल मचाया है । यही नही इस बार ना सिर्फ हिंदुस्तान में भी विदेशों में भी यह गाना काफी सुना गया है । होली के अश्लील अल्बम की भीड़ से अलग निरहुआ का होली अल्बम ना सिर्फ साफ सुथरे ढंग से फिल्माया गया है बल्कि गाने के माध्यम से उन्होंने दहेज प्रथा पर भी जबरदस्त प्रहार किया है । यू ट्यूब पर अभी तक इस गाने को लगभग दो करोड़ लोगों ने देखा है । जिसमे विदेशी दर्शको की भी काफी तादात है ।

https://youtu.be/SHzFaFFhNUs

निरहुआ के फेसबुक फैन पेज पर अमेरिका में रह रहे भोजपुरी संगीत प्रेमी प्रवीण वर्मा ने लिखा है कि वे पिछले पांच साल से अमेरिका में हैं लेकिन इस होली पहली बार वहां के रेडियो 8 के रेडियो ने होली में जी एस टी जोड़ के गाने को चलाया , यही नही आर जे कलराज ने गाने के पहले गाने और निरहुआ की काफी तारीफ भी की ।आपको बता दें कि निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा निर्मित इस साफ सुथरे गाने के  वीडियो को निर्देशित किया है खुद निरहुआ ने जबकि गाने को कोरियोग्राफ किया है पप्पू खन्ना ने ।  वीडियो की शुरुआत भोजपुरी के दो बड़े कलाकार मनोज सिंह टाईगर और एंटी हीरो संजय पांडे के वार्तालाप से शुरू होती है जिसमे शादी के एवज में 10 लाख दहेज जी एस टी जोड़ के मांगा जा रहा है । दहेज की मांग कन्या  आम्रपाली दुबे के पिताजी सुशील सिंह ने की है ।  गाने के बोल में आम्रपाली दुबे इसकी जानकारी निरहुआ को देती है फिर गीत के माध्यम से ही दहेज प्रथा की बुराइयों को सामने लाया जाता है । इसमें उनका साथ देते हैं निरहुआ के दोस्त आदित्य ओझा ।  इस गाने में निरहुआ के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किए गए इस एल्बम के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि संगीतकार हैं मधुकर आनंद । होली गीत को लिखा है प्यारे लाल यादव ( कवि जी )  ने ।  ——-Uday Bhagat (PRO)