Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 5, 2024

Dilip Singh Rajput New Venture Hum Hai Jaabaaz

दिलीप सिंह राजपूत  लेकर आ रहे हैं हम हैं जांबाज

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इन दिनों लीक से हटकर फ़िल्म बनाने की परंपरा शुरू हो गई है । इसी कड़ी में भोजपुरी फ़िल्म जगत में उतरी कंपनी दास गणेशाय 143 एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता दिलीप सिंह राजपूत और निर्देशक नीलमणि सिंह ने एक साफ सुथरी कहानी को परदे पर उतारने का फैसला किया है । मुम्बई में एक समारोह में फ़िल्म की भव्य शुरुआत विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ कि गई । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एंजल म्यूजिक कंपनी के रमेशजी, दुल्हन गंगा पार के के निर्माता डॉ अरविंद आनंद के साथ  महानायक कुणाल सिंह , हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह , फ़िल्म के हीरो सतेंद्र सिंह , खलनायक अवधेश मिश्रा , बाल कलाकार आयुष राज राजपूत , नरमुंडा स्वामी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फ़िल्म की शुरुआत की ।

इस फ़िल्म की खासियत है कि इसी फिल्म से बिहार के दो चर्चित गायक आलम राज और बिक्की बबुआ अभिनय के मैदान में उतर रहे हैं । कई बड़ी फिल्मो में अभिनय कर चुके सतेंद्र सिंह इस फ़िल्म में अंजना सिंह के साथ अनोखी भूमिका में होंगे । निर्देशक नीलमणि सिंह ने बताया कि  फ़िल्म एक मनोरंजक पारिवारिक ड्रामा है लेकिन एक्शन के कई दृश्य भी इस फ़िल्म में होंगे । हम हैं जांबाज के लेखक हैं राजेश पांडे , संगीतकार हैं धनंजय मिश्रा , प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में उपरोक्त कलाकारों के साथ साथ देव सिंह , विकास सिंह बिरप्पन ,  सुवोध सेठ , प्रतिभा मिश्रा , जीतू सोनी आदि मुख्य भूमिका में हैं । निर्माता दिलीप सिंह राजपूत ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग जून में शुरू हो जाएगी ।   ———–Uday Bhagat (PRO)