Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Actress Anjana Singh as Menka In Bhojpuri Film  Munna Mavali

अब  मेनका बनी अंजना सिंह

अभिनय में विविधता के लिए मशहूर , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक और अपने दोस्तों के बीच लेडी रजनीकांत के नाम से मशहूर अंजना सिंह इन दिनों मेनका बनी हुई है वो भी मुन्ना नाम के एक मवाली की । जी हां, चर्चित निर्देशक रवि सिन्हा व निर्माता पप्पू पांडे की फ़िल्म मुन्ना मवाली में अंजना मेनका नाम की गांव की एक चुलबुली लड़की के किरदार में है । फ़िल्म में गायक से नायक बने प्रमोद प्रेमी मवाली की तो वर्सेटाइल एक्टर बताशा चाचा मनोज टाईगर खलनायक की भूमिका में हैं। पिछले ही महीने अंजना सिंह के साथ गिरफ्तार में काम कर चुकी मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे इस फ़िल्म में भी उनके साथ नजर आने वाली है।

अंजना ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि गांव की लड़की अगर किसी के प्रेम में पड़ जाए तो उसकी अनुभूति कैसी होती है उसका बखूबी चित्रण इस फ़िल्म में किया गया है ।

फिल्मो की सेंचुरी की तरफ तेजी से बढ़ रही अंजना सिंह इस फ़िल्म की शूटिंग के बाद अपने पहले को स्टार रवि किशन के साथ अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ जाने वाली है ।  ———Uday Bhagat (PRO)