Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
February 19, 2025

Prerna Sushma Returns To Bhojpuri  Silver Screen With Khesarilal Yadav

संघर्ष से वापसी कर रही है प्रेरणा

कुछ ही भोजपुरी फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर कर छोटे पर्दे की ओर रुख करने वाली अभिनेत्री प्रेरणा सुषमा एक बार फिर से भोजपुरिया पर्दे पर वापसी कर रही है , वो भी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की भाभी के रूप में । जी हां , वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स की पराग पाटिल निर्देशित फिल्म संघर्ष में प्रेरणा सुषमा एक अहम किरदार में है जिसकी शूटिंग इन दिनों झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है । आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की इस अदाकारा की हालिया रिलीज दशहत में उनके पुलिस अधिकारी के किरदार को दर्शको ने काफी सराहा था ।

 

प्रेरणा इस फ़िल्म के बाद हिंदी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गई । यही नही उन्होंने छोटे पर्दे पर कई क्राइम बेस सीरीज में भी अभिनय किया है । प्रेरणा ने बताया कि संघर्ष में  उनका किरदार काफी अच्छा और चुनौतीपूर्ण है । उन्होंने आगे कहा कि भाषा कोई भी हो किरदार का अच्छा होना जरूरी है । बहरहाल , प्रेरणा को अपने संघर्ष के किरदार से काफी उम्मीद है ।  ——–Uday Bhagat (PRO)