लागल रहा बताशा में अविनाश
निर्माण की घोषणा से ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में चर्चा का विषय बनी फिल्म लागल रहा बताशा में अब बताशा चाचा मनोज टाईगर , यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ अविनाश दवेदी भी नजर आएंगे । अपनी पहली फ़िल्म नचनिया से फिल्मी पंडितो की नजर में आये अविनाश दवेदी की बतौर अभिनेता ये तीसरी फिल्म होगी । हाल ही में निरहुआ एंटरटेनमेंट की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौटे अविनाश को लागल रहा बताशा के निर्देशक आलोक सिंह ने अपनी फिल्म के लिए साइन किया । आपको बता दें कि अविनाश की पहली फ़िल्म नचनिया भले ही अभी तक रिलीज नही हुई हो लेकिन फ़िल्म जगत से जुड़े अधिकतर लोगों ने फ़िल्म को देखकर अविनाश के अभिनय की जम कर तारीफ की । अविनाश ने लागल रहा बताशा में अपने किरदार का खुलासा तो नही किया लेकिन इतना जरूर कहा कि दर्शको को कुछ अलग देखने को मिलने वाला है ।उल्लेखनीय है कि वी क्लासिक मूवीज प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही फिल्म लागल रहा बतासा के निर्माता संजीव कुशवाहा हैं जबकि निर्देशक हैं आलोक सिंह ।
निर्माता व निर्देशक का मानना है कि इस फ़िल्म का उद्देश्य भोजपुरी सिनेमा में नया परिवर्तन करने के सार्थक प्रयास को अमली जामा पहनाना है पहनाने का प्रयास है । फ़िल्म के लेखक खुद बताशा चाचा मनोज टाइगर ही हैं जबकि संगीतकार ओम झा हैं और प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा । फ़िल्म के मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, मनोज टाईगर, अविनाश दवेदी , संजय पाण्डेय, आनंद मोहन, प्रकाश जैस, के के गोस्वामी , संतोष श्रीवास्तव, महेश आचार्य , दिलीप पांडे , विनोद मिश्रा , किरण यादव , धामा वर्मा , राहुल श्रीवास्तव , पार्थ शास्त्री , ललन सिंह , संभावना सेठ और सुशील सिंह आदि हैं । ———Uday Bhagat (PRO)