Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
March 23, 2025

Sanki Daroga Bhojpuri Film Shooting in Progress At Luckhnow

लखनऊ में शुरू हुई सनकी दारोगा

कुछ महीने पहले मुहूर्त के साथ ही चर्चा में आई भोजपुरी फ़िल्म सनकी दरोगा की शूटिंग लखनऊ एवं आसपास के इलाके में शुरू हो चुकी है । मेगा स्टार रवि किशन , हॉट केक अंजना सिंह व बताशा चाचा मनोज टाईगर अभिनीत इस फ़िल्म

का  निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा , रितेश कुडेचा द्वारा किया जा रहा है जबकि फ़िल्म के सह निर्माता हैं देवांग ढोलकिया  । सनकी दरोगा के निर्देशक हैं सैफ किदवई , जबकि कार्यकारी निर्माता है दिलीप गुलाटी। सनकी दरोगा के  प्रचारक हैं उदय भगत  । निर्देशक सैफ किदवई विज्ञापन जगत के नामचीन चेहरे हैं पर बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फ़िल्म होगी । उन्होंने बताया कि इस सब्जेक्ट पर फ़िल्म का सपना वे बरसो से देख रहे थे जो अब जाकर साकार हो रहा है ।

सनकी दरोगा के केंद्रीय पात्र रवि किशन ने बताया कि उनका किरदार एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी की है । निर्देशक सैफ किदवई ने बताया कि फ़िल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ और आसपास के इलाकों में की जाएगी ।

———Uday Bhagat (PRO)