Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 5, 2024

Nachaniya Films Releasing On 18 May 2018 In Bihar And Jharkhand

नचनिया की रिलीज डेट हुई घोषित

निर्माण काल से ही वाहवाही लूट रही अश्लीलता से परे फ़िल्म नचनिया की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है । निर्माता विशाल दुबे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 18 मई को नचनिया बिहार और झारखंड में रिलीज की जाएगी । फ़िल्म वितरक प्रवीण कुमार ने इस फ़िल्म के बिहार झारखंड के वितरण का अधिकार खरीदा है । विशाल दुबे ने बताया कि बिहार झारखंड के बाद फ़िल्म को अन्य टेरिटरी में रिलीज करने की योजना है । आपको बता दें कि नचनिया बिहार में लुप्त हो चुकी लोक कलाकारों की व्यथा को दर्शाती हुई फ़िल्म है । कैसे एक कला की जगह अश्लीलता ने ले ली है और उन लोक कलाकारों का क्या हाल है उसी पर फ़िल्म केंद्रित है ।

नचनिया में अविनाश दवेदी केंद्रीय भूमिका में है । फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं श्रद्धा कपूर जबकि जाने माने कलाकार प्रकाश जैस इस फ़िल्म में संगीत के छात्र की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट है आज की हॉट केक ऋचा दीक्षित । उल्लेखनीय है कि जयओम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी नचनिया के निर्माता हैं विशाल दुबे जबकि निर्देशक हैं समीर रमेश सुर्वे । नचनिया की कई  विशेष स्क्रीनिंग फ़िल्म जगत के कलाकारों के लिए की जा चुकी है और सबने फ़िल्म की विषय वस्तु , कलाकारों खास कर अविनाश दवेदी के अभिनय की जम कर तारीफ की है । यहां तक कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने भी फ़िल्म देखकर फ़िल्म की प्रशंसा करते हुए यू सर्टिफिकेट दिया है । नचनिया का ट्रेलर हाल ही में वर्ल्ड वाइड द्वारा रिलीज किया गया है । अब फ़िल्म के रिलीज डेट की घोषणा के बाद दर्शको की उत्सुकता फ़िल्म को लेकर बढ़ गई है ।

————Uday Bhagat (PRO)