Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 24, 2025

Satrangi Atrangi Muhurat Performed In Virar Mumbai

शुरू हुई सतरंगी अतरंगी , बिहार 2016 की हुई घोषणा

इंस्पिरियर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा डुग्गु अर्थ स्टार फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग से बन रही फिल्म सतरंगी अतरंगी का मुहूर्त विरार के ग्लोबल सिंटी में किया गया । इस मौके पर एक अन्य फ़िल्म बिहार 2016 के निर्माण की भी घोषणा की गई । निर्माता सनी प्रकाश व प्रतिष्ठा पूजा ने बताया कि सतरंगी अतरंगी एक कॉमडी फ़िल्म होगी जिसमें मनोरंजन का हर रंग दर्शको को देखने को मिलेगा । फ़िल्म के निर्देशक सद्दाम पारा है । इस फ़िल्म में कुछ नामचीन कलाकारों के साथ साथ स्नेइल कुमार , ऋतु कुमावत , राजू सोलंकी , सनी प्रकाश , रिजवान अली , चंदन सिंह , राज , राकेश,  अफजल , अजय शशि आदि मुख्य भूमिका में होंगे । फ़िल्म की लेखिका है प्रतिष्ठा पूजा जबकि सह निर्माता हैं दिनेश यादव ।

https://youtu.be/6ZZm-Le5Kp4

बिहार 2016 बिहार की शराबबंदी को ध्यान में रखकर बनाई जा रही फिल्म होगी । इस फ़िल्म की शूटिंग जून में मुम्बई और हैदराबाद में होगी । इस फ़िल्म में एजाज खान , स्नेहा उल्लाल , दयाशंकर पांडे आदि मुख्य भूमिका में होंगे । फ़िल्म की लेखिका प्रतिष्ठा पूजा हैं जबकि निर्देशक सनी प्रकाश हैं ।

————Uday Bhagat (PRO)