जानू मेरी जान के दूसरे पोस्टर में दिखी ऋचा की मासूमियत
निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की बहुचर्चित फ़िल्म जानू मेरी जान का दूसरा पोस्टर लांच कर दिया गया है । आम भोजपुरी फिल्मो के पोस्टर के विपरीत इस पोस्टर में मात्र दो किरदारों को दर्शाया गया है । पोस्टर में नवोदित अभिनेता हर्षवर्धन निराला और आज के दौर की चर्चित अभिनेत्री ऋचा दीक्षित को दर्शाया गया है। ऋचा स्कूल का बैग लिए स्कूल ड्रेस में हर्षवर्धन के पीछे भागते नजर आ रही है । निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने बताया कि जानू मेरी जान एक इनोसेंट लव स्टोरी है जो एक मोटर मैकेनिक और स्टूडेंट के बीच पनपता है । उन्होंने बताया कि जानू मेरी जान एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसमे दर्शको को हर रंग देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि जानू मेरी जान का निर्माण निराला फिल्म्स के बैनर तले निर्मात्री रंजना कुमारी ने किया है ।
फ़िल्म में हर्षवर्धन निराला और ऋचा दीक्षित के साथ संजय पांडे , प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, रितू पांडे ,पल्लवी कोली, प्रिया दीक्षित, त्रिपुरारी यादव, अनिल अनल , कल्याणी कपूर व महेश आचार्या आदि मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा । जबकि कार्यकारी निर्माता वेद प्रकाश गुप्ता है । फ़िल्म के रिलीज की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी ।
———Uday Bhagat (PRO)