Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 19, 2025

Grand Opening Of Sagar Jewellers Showroom At Borivali, Actress Tanisha Singh As Chief Guest

बोरीवली में सागर ज्वेलर्स की शानदार ओपेनिंग एक्ट्रेस तनीषा सिंह गेस्ट के रूप में थीं मौजूद।

मुम्बई के बोरीवली में पिछले दिनों सागर ज्वेलर्स की शानदार ओपेनिंग हुई। इस अवसर पर बॉलीवुड और टॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तनीषा सिंह मेहमान के रूप में मौजूद थीं। आपको बता दें कि सागर ज्वेलर्स में हर किस्म के जेवरात उचित मूल्यो पर मौजूद हैं। यहां नए नए डिज़ाइन की ज्वेलरी उपलब्ध है। इस दुकान की एक और विशेषता यह भी है कि यहां जेवर लोन पर भी उपलब्ध हैं।

सागर ज्वेलर्स 91.6 हॉलमार्क ज्वेलर्स का एक शानदार एसी शोरूम है।

 

इस शो रूम का उद्घाटन गुरूजी श्रधेयय श्री राजाराम जी गुरुजी श्रधेयय श्री कृपाराम जी ने किया जबकि यहां चीफ गेस्ट के रूप में श्री शिवानंद शेट्टी एक्स कारपोरेटर मौजूद थे। बिज़नसमैन श्री चंद्रशेखर पुरोहित भी यहां गेस्ट के रूप में उपस्थित थे। आपको बता दें कि सागर ज्वेलरी का यह शोरूम मुंबई के बोरीवली वेस्ट में स्थित नेहा अपार्टमेंट में है, जो मंगलमूर्ति अस्पताल के करीब है।

इस शोरुम की गेस्ट तनीषा सिंह ने इस मौके पर कहा कि सागर ज्वेलर्स अपने आप मे एक खास शो रूम है, जहां महिलाओं की पसन्द के हर तरह के जेवर बहुत उचित दाम पर उपलब्ध हैं।

——-Akhlesh Singh(PRO)