Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
January 22, 2025

Astrologer Atlanta Kaashhyap’s Dance Gets Viral On Social Media

एस्‍ट्रोलॉजर अगर डांस करे, तो थोड़ा अजीब लगता है। मगर जब ऐसा हुआ, तो उस डांस का वीडियो वायरल हो गया है। हम बात कर रहे है सेलिब्रिटी एस्‍ट्रोलॉजर अटलांटा कश्‍यप की, जिसका डांस वीडियो मार्केट में आते ही वायरल हो गया है। किसी को ऐसी उम्‍मीद नहीं थी कि गुरूमाता का डांस बाहर आया तो क्‍या होगा। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि यह किसी इंटेंसन के लिए नहीं है और न ही किसी सेलिब्रिटी को चाइलेंज है। यह डांस मैंने मेरी बेस्‍ट फ्रेंड नाज को उनकी 25वें जन्‍मदिन को खास बनाने के लिए किया था। अगर मेरा ये वीडियो किसी को पसंद नहीं आया और उन्‍हें हर्ट हुआ तो क्षमा प्रार्थी हूं।

 

बता दें कि अटलांटा इससे पहले भी सलमान खान को लेकर कई भविष्‍यवाणी कर चुकी हैं, जिसका रिजल्‍ट शत – प्रतिशत सही निकला था। अटलांटा ने काले हिरण केस में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से सजा मिलने के बाद सबसे पहले बेल की भविष्‍यवाणी की थी, जो सही साबित हुई। वे संजय दत्त समेत कई लोगों के बारे में भविष्‍यवाणी कर चुकी हैं, मगर ये कभी फेल नहीं हुई। अभी हाल ही में अटलांटा ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही थी, जो एकदम सच हुआ। इसके अलावा वे सलमान की ईद पर रिलीज हाने वाली फिल्‍म रेस 3 के लिए भी भविष्‍यवाणी की है।

——–Sanjay Bhushan Patiyala