Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 12, 2024

अजमेर शरीफ़ पहुँची प्रियंका पंडित जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी के गाँव में करेंगी शूटिंग !

भोजपुरी फिल्मों की कम उम्र की कामयाब अभिनेत्री प्रियंका पंडित ने अभी हाल फिलहाल ही अजमेर शरीफ़ में पवित्र दरगाह पर अपने सुखद भविष्य की दुआएँ मांगी । इसके पहले प्रियंका पंडित मशहूर ऐतिहासिक और प्राचीन भारत के शहर चित्तौड़गढ़ में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं । एक दिन पूर्व में ही फिल्म का शेड्यूल पैकअप हुआ और फिर अगले दिन ही प्रियंका पंडित ख्वाज़ा की दरगाह पर मन्नत माँगने पहुँच गयीं ।
ajmeresharif
ajmeresharif (2)
प्रियंका पंडित अभी मुम्बई में ही हैं और अभी वो अपने अगले फिल्म की तैयारी में लग गयी हैं । प्रियंका ने बताया की उन्होंने अभी राष्ट्रिय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद गहतराज की फिल्म शहंशाह साईन की हैं जिसमे भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार अभिनेता रवि किशन, सेक्सी अभिनेत्री अंजना सिंह भी साथी कलाकार होंगे । इस फिल्म में प्रियंका पंडित के अपोजिट में एक नया अभिनेता पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाई देगा । फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में उत्तर प्रदेश के बनारस संसदीय क्षेत्र के उसी गाँव में होगा जिस गाँव को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गोद लिया है । इस बात को लेकर भी प्रियंका पंडित काफी रोमांचित और उत्साहित हैं । उन्होंने कहा की उन्हें बेसब्री से उस दिन का इंतज़ार है जिस दिन वो प्रधानमंत्री के गाँव में शहंशाह की शूटिंग करने पहुचेंगी ।