भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर० पाण्डेय भोजपुरी पर्दे पर अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ‘‘दूल्हिन चाहीं पाकिस्तान से’’ लेकर आ रहे हैं। आदिशक्ति इंटरटेनमेंट व साईदीप फिल्मस् प्रस्तुत इस फिल्म की शुटिंग 40 दिनों के मैराथन शेड्यूएल में गुजरात के विभिन्न हिस्सों में पूरी कर ली गई। फिल्म में भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी स्टारकास्ट देखने की मिलेगी। फिल्म में युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडे ‘‘चिंटू’’, तनूश्री, शुभी शर्मा के साथ बाल्विुड के स्टार खलनायक मूकेश रिषी, टीनू वर्मा, ब्रजेश त्रिपाठी, अनुप अरोड़ा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, शकीला माजिद, के०के० गोस्वामी, करण पाण्डेय, मेराज खान, तेजस व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिका है। फिल्म में मशहुर अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा व अविनाश शाही विशेष गाने में दिखेंगें।
फिल्म के निर्माता-निर्देशक व संगीत निर्देशक राजकुमार आर० पाण्डेय हैं। फिल्म के लेखक लालजी यादव, गीतकार श्याम देहाती व राजकुमार आर० पाण्डेय हैं। फिल्म में अभिनेता चिंटू हैरतअंगेज एक्शन करते दिखेंगे। फिल्म के एक्शन मास्टर दक्षिण के बाजीराव, छायंकन प्रकाश, कला निर्देशक नजीर खान, नृत्य निर्देशक रिक्की गुप्ता, प्रचारक प्रशांत निशांत हैं। फिल्म का संपादन इन दिनों मुम्बई में जोर शोर से जारी है। बकौल राजकुमार आर० पाण्डेय ‘‘दूल्हिन चाही पाकिस्तान से’’ भोजपुरी इतिहास की सबसे भव्य फिल्म है। इस फिल्म में शानदार ड्रामा, सुपरहिट संगीत के साथ दिगज कलाकारों का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा।