Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 5, 2024

पूजा मिश्रा प्रोडक्शंस ने अपनी बॉलीवुड मुख्यधारा की फिल्म जड़ ( Root ) के लिए किया सबको आमंत्रित !

लगभग सभी सेटेलाईट चैनलों बिग स्विच (बिंदास ) , बिग बॉस ( कलर्स ), वेलकम बारी मेहमान नवाज़ी की ( लाईफ़ ओके ) पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज़ कराने के बाद रियलिटी शो स्टार मॉडल अभिनेत्री पूजा मिश्रा ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने प्रोडक्शन हॉउस का लोगो एक टैगलाइन ( CRACKING THE CRAB MANTALITY ) के साथ लॉन्च किया । जो की यूट्यूब पर www.youtube.com/c/poojamisrraoriginal. उप्लब्द्ध है ।

यह एक ऐसा प्रोडक्शन हॉउस है जहाँ सिर्फ़ योग्यता के हिसाब से लोगों को काम करने का मौक़ा मिलेगा जिसमें शीर्ष नेतृत्व के अधीन नए टैलेंट को भी मौका मिलेगा जिसमे अभिनेता, गायक, नर्तक, फैशन डिज़ाइनर, मेक अप आर्टिस्ट, कैमरामैन, नृत्य निर्देशक, और ग्राफ़िक डिज़ाइनर को बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्मों से जोड़ा जायेगा ।

pooja mishra (1) pooja mishra (3)

जड़ आप लोगों से आह्वान करती है की आप सभी इस केकड़े सी मानसिकता से बाहर निकलें और अपने हुनर के साथ सिर्फ़ एक मिनट का वीडियो बनाकर पूजा मिश्रा के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/pjmisra/,her ट्विटर हैंडल www.twitter.com/sparemesayspm,her इंस्टाग्रामwww.instagram.com/sparemesayspm,and पर पोस्ट करने के साथ पूजा मिश्रा की वेबसाइट www.poojamisrraofficial.com पर रजिस्टर करें ।

पूजा मिश्रा प्रोडक्शन ने इसको और भी मनोरंजक बनाते हुए लवसूत्रा नाम से एक वेबसिरीज शुरू किया है । यह प्रोडक्शन हॉउस कूकिंग क्षेत्र में भी एक शो के जरिये शामिल हो रही है जिसका नाम होगा

‘Deconstructing International Cuisine with Simple Indian Ingredients’. पूजा मिश्रा प्रोडक्शन बहुत जल्द ही लीक से हटकर एक शो बनाने जा रही है जो की ‘Spare me the crab mentality’ के नाम से जाना जाएगा । वहीँ पूजा मिश्रा का नया शो ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ जिंदगी के हर पहलु को दर्शाता हुआ शो होगा जो जीवनशैली के विभिन्न पहलुओं को भी उजागर करेगा । तो अब हम जानते हैं की पूजा मिश्रा अब एक दुर्जेय बल के साथ एक अभेद नारी शक्ति हो चुकी हैं जिसको पार पाना अब मुश्किल ही नहीं असंभव होगा क्योंकि अब वे अकेले ही सारी रचनात्मक सामग्री के साथ अकेले मैदान में खड़ीं हैं । हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए की पूजा मिश्रा एक गायक भी हैं । और उन्होंने अपनी आवाज़ में अपने शो अभी तो पार्टी शुरू हुई है के लिए एक जिंगल भी गाया है ।

पूजा मिश्रा को इस नई पारी के लिए शुभकामनाएँ ।