Reunion after 20 years with the legend A R Rahman,the last time we met we made history by doing the legendary video Vande Mataram said Riyaz and Reshma Gangji at the music launch of A R Rahman’s Pele a movie on true life of legendary footballer Pele.
रियाज़ और रेशमा गांगजी हॉलीवुड फिल्म पेले के म्यूज़िक इवेंट पे संगीतकार ऐ आर रहमान से २० साल बाद मिले।
संगीतकार ऐ आर रहमान ने २० साल पहले वन्दे मातरम वीडियो शूट किया था ,उस समय डिज़ाईनर रियाज़ रेशमा गांगजी रहमान से मिले थे और अब २० साल बाद हॉलीवुड फिल्म पेले जो फुटबॉल प्लेयर के ज़िन्दगी पे आधारित है ,इस फिल्म के म्यूज़िक लांच पर मुंबई में मिले।