फ्रेडरिक एक साइकोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जो आपको अपने सीट से चिपका कर रखेगा फिल्म होने से अंत तक। फिल्म २७ मई को समस्त भारत में रिलीज़ होगी जिसे बनाया है मनीष कलारिया ने अपने बैनर इवाना एंटरटेनमेंट के तले और निर्देशित किया है राजेश राजेश बुटालिया ने। इस फिल्म में प्रशांत नारायणन के साथ दो नए कलाकार अविनाश ध्यानी और तुलना बुटालिया नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत भी कमाल का है जिसे संजय बोस ने दिया है। शान ,के के ,सुनिधि चौहान ,रिमा धर और दिपाली साठे ने खूब गाया है फिल्म के गीतों को जो आपको मंत्र मुग्ध कर देगा। सुनिधि ने इस फिल्म के लिए एक कमाल का आइटम सांग रंगीनियाँ गाया है।