Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
December 6, 2024

नीरज वोरा की फिल्मों में विक्रांत आनंद नजर आएंगे

जाने माने डायरेक्टर लेखक नीरज वोरा जिन्होंने’ रंगीला,खिलाडी 420,’फिर हेरा जैसी कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी है ,वे अब बहुत जल्द अपनी आनेवली 3 बड़ी फिल्मो के लिए अभिनेता विक्रांत आनंद को अनुबधित किया है और विक्रांत को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया है. नीरज वोरा की यह तीनो फिल्में बहुत जल्द फ्लोर पर जाएगी ,फ़िलहाल इन सभी फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से चल रहा है.,बॉलीवुड के नामचीन डायरेक्टर और लेखक के साथ काम करने जा रहे विक्रांत काफी खुस है और अपनी फिल्मो को लेकर काफी सारी तैयारिया भी कर रहे है.एक साथ तीन बड़ी फिल्में और वह भी नीरज वोरा जैसे नामचीन लेखक निर्देशक के साथ करने का मौका मिला इस बारे में विक्रांत का कहना है ” मैं बहुत खुशनसीब हूँ की मेरा बॉलीवुड में डेब्यू इतने अच्छे डायरेक्टर और राइटर द्वारा हो रहा है और मैं अपने काम को लेकर बहुत मेहनत से उसे पूरा करूँगा क्योंकि ऐसे मौके बार बार नही मिलते.मैं अपने मम्मी पापा और मेरे बड़े भाई अरविंद कुमार का भी बहुत आभारी हूँ जिनके कारन ही मैं आज जिस मुकाम पर पंहुचा हु वह सब उनकी मेहनत और आशीर्वाद के कारन ही है.”

neeraj Vora (2) neeraj Vora neeraj Vora (1) neeraj Vora (3)

इन फिल्मो के अलावा अन्य कई फिल्में है जिनमे विक्रांत नजर आएँगे,निर्दर्शक काजल नस्कर की फ़िल्म ‘ब्लडी लव,और उमंग यह दोनों फिल्में भी बहुत जल्द शुरू की जाएगी साथ ही निर्देशक सनोज मिश्रा की ‘मुंगेरीलाल बी.टेक’ , यह फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है और बहुत जल्द यह फ़िल्म प्रदर्शित की जाएगी.इस फ़िल्म में हॉलीवुड अभिनेत्री वेलेंटिना विक्रांत के अपोजिट नजर आएंगी.