Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/24x7livenews.xyz/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170
October 5, 2024

बबिता वर्मा संगीतकार दामोदर राव के गाने के रिकॉर्डिंग पर पहुंची !

राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव बबिता वर्मा पहुंची संगीतकार दामोदर राव के गाने के रिकॉर्डिंग पर और कहा की दामोदर राव एक अच्छे संगीतकार के साथ – साथ एक अच्छे इंसान भी है जो हमेशा गरीब लोगो के लिए लडते रहते है, वे हमेशा उन कलाकारों की मदत करते जो मुंबई में आ कर कुछ करना चाहते है पर जान -पहचान न होने के कारन कुछ नही कर पाते है वैसे लोगो को संगीतकार दामोदर राव अपने स्टूडियो में बुलाकर काम देते है ! मैं ऐसे इंसान को अपनी शुब कामना देने यहाँ आई हुँ !

Babita-Verma
इस औसर पर Wave & Frame स्टूडियो मुम्बई में एक हिन्दी रोमांटिक फिल्म के गाने का रिकॉर्डिंग किया गया । जिसकी गायिका है संचिति सकट। गीत राजेश मिश्रा का और संगीत दामोदर राव का है, इस हिन्दी फिल्म में लगभग 5 गाने रहेंगे। जिसके गायक कलाकार होंगे संचिति सकट, सोनू राव और दामोदर राव। रिकॉर्डिंग के समय स्टूडियो में उपस्थित थे। इस औसर पर राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती बबिता वर्मा,राजू सकट,प्रह्लाद चौधरी,सोनू राव, दामोदर राव,इस फिल्म के.आर.ओ.संजय भूषण पटियाला है । इस फिल्म में आज के दौर को मद्दे नज़र गाना बनाया जा रहा है, जो श्रोताओं को बहुत पसंद आएगी ये हिन्दी फिल्म की जल्द ही गुजरात और मुम्बई के लोकेशनों पर शूटिंग की जायेगी।